Page

51 की उम्र में महिमा चौधरी बनीं 62 साल के संजय मिश्रा की तीसरी दुल्हन?

 51 की उम्र में महिमा चौधरी बनीं 62 साल के संजय मिश्रा की तीसरी दुल्हन? खुद बताया सबकुछ 



सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (51) ने अभिनेता संजय मिश्रा (62) से शादी कर ली है और वह उनकी तीसरी पत्नी बन गई हैं। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया।


लेकिन इस वायरल दावे की हकीकत कुछ और ही निकली।

महिमा चौधरी ने खुद सामने आकर साफ कहा कि उनकी और संजय मिश्रा की शादी की खबर पूरी तरह अफ़वाह है। दोनों ने सिर्फ एक प्रोजेक्ट में साथ काम किया है, जिसे लेकर लोगों ने गलत कयास लगा लिए।

महिमा ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना सच्चाई जाने इस तरह की खबरें फैलाना गलत है। वहीं संजय मिश्रा की ओर से भी ऐसी किसी शादी की पुष्टि नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hii friend pleas spam comment na kare agar meri post achhi lagi ho to like share jarur kare