
सवाल : मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं?Ek Bharat 16 hours ago रोचक जानकारी
दोस्तों हमारे देश में हर साल प्रतियोगी परीक्षा लिया जाता है और इस प्रतियोगी परीक्षा आखरी भाग जो की इंटरव्यू के रूप में होता है वो भारत में ली जाने वाली बेहद मुस्किल परीक्षा इंटरव्यू होती है इस परीक्षा मे अच्छे अच्छे कैंडिडेट की पसीना छूट जाती है इस इंटरव्यू कि परीक्षा में हम आपको बिलकुल डरना नहीं चाहते और न ही आपका मनोबल कमज़ोर करना चाहते है हम आपको बस सच से रूबरू करवा रहे है इसमें पर्सनालिटी टेस्ट भी होता है जिसमे परीक्षा लेने वाले कैंडिडेट का पर्सनालिटी देखते है की कैंडिडेट की पर्सनालिटी कैसी है वो अफसर बनने के लायक है या नहीं ये चेक करते है अगर सही तरह देखा जाये तो इंटरव्यू या फिर पर्सनालिटी टेस्ट का कोई भी तये पैटर्न नहीं होता है इसमें इटरव्यू परीक्षा मे काही से भी सवाल आ सकते है इंटरव्यू पैनल कही से भी कैसा भी सर घुमा देने वाले सवाल पूछ सकते है.
प्रश्न 1 : ऐसा कौन सा शहर है जहां की आबादी शून्य है?
उत्तर : सन 1979 में पिपरियात” को एक आधिकारिक शहर के रूप में घोषित किया गया था। पिपरियात” मे उस समय इसकी आबादी 49,360 थी। लेकिन सन 1986 से यहां कोई भी नही रहता। यानि पिपरियात” एक ऐसा शहर है, जहां की आबादी शून्य है।
प्रश्न 2 : एक ऐसा व्यक्ति जिसने 74 लाख रुपए देकर टैटू बनवाया उस व्यक्ति का नाम क्या है?
style="font-size: 13px;">कनाडा के जीमी नाम के एक व्यक्ति ने अपने पूरे शरीर मे टैटू बनवाया है टैटू बनाने में ₹7400000 खर्च किया है शरीर पर टैटू बनवाने के कारण इनका पूरा शरीर काला दिखाई पड़ता है वहां के लोगों को मानना है कि यह व्यक्ति ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाएगा क्योंकि टैटू बनने के कारण शरीर के छोटे-छोटे रूम का जो छिद्र होते हैं वह बंद हो चुके हैं
प्रश्न 3 :मानव द्वारा निर्मित पृथ्वी पर सबसे बड़ा
गढ्ढा कौन सा है
उत्तर : पृथ्वी पर मानव द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा गढ्ढा कोला सुपर डीप बोरहोल है। और इसकी गहराई 12.2 किलोमीटर है।
सवाल 4 : मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं?
नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! ?। आपको बता दें कि याह. मार्क्स नाम मैं नहीं अमिताभ बच्चन ने दिया है
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें